Today Breaking News

अब भगवा कमल छाप पट्टी से भरेंगे घाव, CHC में जिले से हुई है सप्लाई - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. फिल्म कलाकार दीपिका पादुकोण के भगवा कलर की ड्रेस विवाद के बाद, अब सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भगवा कलर में कमल छाप काटन पट्टी पर विवाद हो गया है। आगामी नगर पंचायत चुनाव के बीच, विपक्षी दल इसे सरकारी धन से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार बता रहे हैं। इसके साथ ही विपक्षी दलों के नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच कर कार्यवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते कुछ दिनों से जो सरकारी काटन की पट्टी इस्तेमाल की जा रही है, उसके कागज के रैपर पर भगवा रंग से कमल का फूल छपे होने के साथ-साथ सॉफ्ट एंड स्ट्रांग लिखा गया है। इसके साथ ही उसपर सिर्फ काले रंग से हैंडलूम रोल क्लॉथ लिखा है। इसी को लेकर, आगामी नगर पंचायत चुनाव के बीच, विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दल के लोग इसे भाजपा का प्रचार बताते हुए, जांच कर, कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।

चुनाव चिन्ह के प्रचार के लिए, सरकारी धन का दुरुपयोग है

मामले में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हर्ष पांडे ने कहा कि बिना किसी कंपनी की जानकारी के, सरकारी पैसों से किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह का प्रचार करना गलत बात है। ऐसी चीजों पर किसी भी पार्टी का चुनाव निशान नहीं होना चाहिए। सरकार जल्द से जल्द जांच कराकर कार्रवाई करें। हमेशा से यह सभी सरकारों की जिम्मेदारी रही है। इसे किसी एक पार्टी के प्रचार प्रसार के अवसर के रूप में देखना, निंदनीय और खतरनाक है।

सपा सभासद ने कहा यह भाजपा का प्रचार है जांच होनी चाहिए

सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 13 के सपा सभासद सुनील कुमार यादव ने कहां कि सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो पट्टी भेजी गई है, उसपर अपना लोगो लगाया गया है। यानी कि भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल का लोगो। यह सरासर गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी। डीएम इसका संज्ञान लें।

अधीक्षक ने कहा रैपर देखा है, जिले से होती है सप्लाई

सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यहां जो भी दवा, मरहम, पट्टी आदि आती है, वह सब जिले से आती है। पट्टी के रैपर को मैंने भी देखा है। लेकिन इसके बारे में मुझे, इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।

'