Today Breaking News

लड़की को भगाकर शादी करने वाला आसिफ गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ की पुलिस ने लड़की को भगाकर गुडगांव ले जाकर शादी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 28 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी बेटी को आरोपी आसिफ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इस मामले की विवेचना सीओ फूलपुर द्वारा की जा रही थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर घटना को अंजाम देता था।

भागने के प्रयास में था आरोपी

मामले की विवेचना कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी आसिफ पुत्र सदल अंजान शहीद थाने के पास कहीं जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया है कि 28 अक्टूबर को पीड़िता के साथ गुडगांव में शादी कर लिया।

लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण 14 दिसंबर को लाकर फूलपुर छोड़ दिया और वहां से भागने के प्रयास में था। इसी बीच गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

'