Today Breaking News

गाजीपुर में 31 प्रवक्ताओं और 6 अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रविवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए ’’मिशन रोजगार’’ के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग से प्रदेश में 1395 चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किया। गाजीपुर में नवनियुक्त 31 प्रवक्ताओं एवं 6 सहायक अध्यापकों को सांसद अफजाल अंसारी और सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त समेत जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पारदर्शी तरीके से सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की गई सभी नियुक्तियों में योग्य लोगों की नियुक्ति की गई है। नव चयनित प्रवक्ताओं की नियुक्ति से पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनेगा। गत वर्षों में लोक सेवा आयोग सहित अन्य भर्ती बोर्ड में लोगों का विश्वास बढ़ा है और योग्यता के अनुरूप उनका शासकीय सेवाओं में चयन हुआ है। चयनित प्रवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर आचरण और कृतित्व से अपने व्यक्तित्व को चमकाएं।

शिक्षण एक पवित्र कार्य

इस अवसर पर सांसद एवं विधायकों ने माध्यमिक शिक्षा के सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए उन्हें उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में विषय की समझ को जाग्रत करते हैं। शिक्षण एक पवित्र कार्य है। जो सकारात्मक सोच एवं समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

 
 '