अनुपमा ने अपनी टीम के साथ बोला रेपिस्ट के घर धावा, वनराज देगा किंजल-काव्या को धमकी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल 'अनुपमा' का सोमवार का एपिसोड काफी दमदार रहने वाला है। अनुपमा के 5 दिसंबर 2022 के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे वनराज और बा फिर एक बार किंजल, काव्या और समर को डांट कर उन्हें डिंपल वाले मामले से दूर रहने को कहेंगे लेकिन इन तीनों ने अनुपमा का हर हाल में साथ देने का फैसला कर लिया है। उधर अनुपमा सीधे उस रेपिस्ट लड़के के घर पहुंच कर उसे सबक सिखाएगी।
अनुपमा बनाएगी जोरदार प्लानएपिसोड की शुरुआत होगी अनुज और अनुपमा के रोमांस से, अनुपमा बड़ी मासूमियत से अनुज के गाल पर किस करेगी जिसके बाद अनुज भी उसकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहेगा कि उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अनुपमा काव्या, किंजल और समर के साथ प्लानिंग बनाएगी कि किस तरह उस रेपिस्ट लड़के को सबक सिखाना है।
वनराज फिर देगा सबको धमकी
काव्या, किंजल और समर जब घर पहुंचेंगे तो वनराज और बा को पता चल जाएगा कि अनुपमा इस मामले से पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसके बाद अनुपमा उस लड़के के घर पहुंच जाएगी और उसकी मां और बाप के सामने उसे लताड़ेगी। रेपिस्ट की मां जहां अनुपमा की बातें सुनकर सन्न रह जाएगी वहीं उसका बाप अनु के सामने अकड़ दिखाने की कोशिश करेगा।
रेपिस्ट के घर पहुंचेगी अनुपमा
सोमवार के प्रोमो वीडियो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा रात के अंधेरे में रेपिस्ट के घर पहुंच जाएगी और पूरी टीम के साथ उसे डराने की कोशिश करेगी। अनुपमा को बेहिसाब औरतों के साथ उसके घर पर टॉर्च चमकाते देखकर रेपिस्ट की फैमिली बुरी तरह सहम जाएगी और उन्हें अनुपमा की वो धमकी याद आएगी जो उसने घर से जाते वक्त दी थी।