Ghazipur News: दो माह से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने किया SDM का घेराव; लोग बोले- जिंदगी में छाया अंधेरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई के वार्ड नंबर 15 में दो माह से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम का घेराव किया। एसडीएम ने समझा-बुझाकर जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि बिजली आपूर्ति ठप होने से उनकी जिंदगी में अंधेरा छा गया है। रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ पेयजल के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो रहा है। घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। शाम होते घरों में अंधेरा छा जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बंधक बनाते हुए बिजली आपूर्ति ठप होने की शिकायत की है। संबंधित कार्यदाई संस्था, जेई और एक्सईएन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आख्या रिपोर्ट भेजी जाएगी। जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू करा दिया जाएगा।
जेई, लाइनमैन और ठेकेदार पर आरोप
सेवराई तहसील मुख्यालय के स्थानीय गांव के वार्ड नंबर 15 में बीते दो माह से बिजली आपूर्ति ठप है। संबंधित मुहल्ले के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि संबंधित जेई, लाइनमैन और ठेकेदार के द्वारा रोजाना टालमटोल रवैया अपनाते हुए हमें महज आश्वासन दिया जा रहा है।
आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई का फोन रिसीव नहीं होता जबकि लाइनमैन तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। विभागीय कर्मचारी मरम्मत के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करते हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने के बावजूद विभाग द्वारा बिल भेज दिया जा रहा है। शिकायत के बावजूद जेई के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कहा कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा एलटी तार का केबल लगाने के नाम पर दो महीनों से बिजली आपूर्ति बाधित की गई है। लगभग 15 दिनों से केबल सड़क पर गिराकर छोड़ दिया गया है और कोई कार्य भी नहीं किया जा रहा है। मालूम हो कि बीते 8 दिसंबर को केबल तार लगाने के दौरान करंट आने के कारण एक लाइनमैन पोल से गिरकर मौत हो गई थी। तब से लेकर अब तक विभाग द्वारा केबल रोड पर ही छोड़ दिया गया है।