Today Breaking News

यूसुफपुर रेलवे स्टेशन की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन यूसुफपुर की जमीन पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ रेलवे प्रशासन का बुलडोजर गरजा। रेलवे प्रशासन की तरफ से गौतम कुमार जेई कार्य गाजीपुर सिटी एवं स्पेक्टर आरपीएफ अमित कुमार राय की संयुक्त टीम ने अपने पूरे दल बल के साथ शुक्रवार को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

रेलवे की भूमि पर अवैध तरीके से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही अवैध तरीके से शुल्क जमा कर आवंटित दुकानों को अपने अधिकार क्षेत्र में रहने की हिदायत दी गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जेई गौतम कुमार ने जिन दुकानदारों के द्वारा रेलवे द्वारा आवंटित की गई रसीद को गहनता से निरीक्षण किया।

रेलवे के किराया को जमा नहीं किया उन्हें दिया अल्टीमेटम

जो लोग रेलवे के किराया को जमा नहीं किया उन्हें किराए को तत्काल जमा करने का भी निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दिया कि समय पर बकाया धनराशि नहीं जमा करने वाले दुकानों को तत्काल खाली कराकर दूसरे लोगों को अलाट कर दिया जाएगा।इस दौरान वहां पर अफरा तफरी एवं भारी गहमागहमी मची रही।

'