Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध कब्जे पर प्रशासन ने की कार्रवाई, जेसीबी चलाकर मुक्त कराई सरकारी जमीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कल्यानपुर में मिले एक शिकायत पर एसडीएम सेवराई के निर्देश पर पुलिस व राजस्व निरीक्षक राकेश राय अपने अन्य राजस्व टीम के साथ मौके पर धमक पड़े। इसके चलते अफरातफरी मच गई।

टीम ने मौके पर विगत ढाई दशकों से किए गए चकरोड पर कब्जे को निशानदेही के बाद ट्रैक्टर से जोतकर चकरोड को कब्जा मुक्त करा दिया गया। इसके बाद टीम ने इसकी रिपोर्ट बना आलाधिकारियों को प्रेषित कर दिया।

राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने लोगों को चेताया कि गांव सभा की किसी तरह की जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्रवाई के साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा रेवतीपुर गांव में भी बारह मंडा जमीन पर किए गए कब्जे को भी जेसीबी के जरिए मय भारी पुलिस फोर्स व एसडीएम की मौजूदगी में यह सम्पूर्ण कार्रवाई की गई। इसके चलते अतिक्रमण किए लोगों में हडकंप मचा रहा।

सेवराईं एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रेवतीपुर गाँव निवासी सुग्रीव के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया गया था कि उक्त कल्यानपुर गांव में चकरोड जिसका रक्बा करीब चार मंडा था को गाँव के दो लोगों के द्वारा अपने खेत में मिला अतिक्रमण कर लिया गया था। इसके बाद मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका मुआयना व उसकी नाम जोख कर चकरोड को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा रेवतीपुर गांव में भी ग्रामसभा की जमीन पर किए गये कब्जे को मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ऐसे कराए कोई पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

'