Today Breaking News

गाजीपुर में तापमान 9 डिग्री, सर्द भरी ठंड और कोहरे ने ठिठुरन बढ़ाई, प्रशासन ने जलवाए अलाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कडाके की ठंड के चलते मौसम पूरी तल्ख हो चुका है। घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी। इस सर्द भरी ठंडक के चलते आम-जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है। इसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़नें लगी है।

घने कोहरे के कारण ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे 124 सी, गाजीपुर जमानियां सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 सहित अन्य प्रमुख विभिन्न मार्गों सहित हमीद सेतु पूरी तरह से घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। घने कोहरे ने इन सभी मार्गों पर वाहनों की रफ्तार को काफी धीमा कर दिया है। लोग जगह-जगह प्रशासन के द्वारा जलाए गए अलाव तापते नजर आ रहे हैं।

लाइट जलाकर चले वाहन चालक

राहगीर और वाहन चालक कोहरे के बीच में वाहनों की लाइट जलाकर धीरे-धीरे अपने गन्तव्य की तरफ आ-जा रहे हैं। तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिसके कारण मौसम पूूूूरी तरह से बेरुखी लिए है। सुबह से ही कोहरे ने भाष्कर देवता को अपने आगोश में ले रखा है। मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 9 है।

बाजार और गलिया सुनसान

कोहरे और ठंडक के चलते कस्बे के बाजार और गलियां भी सुनसान नजर आईं, इससे दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। चिकित्साधिकारी और प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक जितना हो सके घर के अंदर ही रहें, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। ताजा और गर्म भोजन ही करें। बताया कि ठंड से पहले ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 120 मरीज आते थे, जो अब ठंड के इस मौसम में 150 से 200 मरीज पहुंच रहे है।

गर्म खाद्य पदार्थों का करें सेवन

लोग बुखार, जुकाम और खांसी की चपेट में आने से इसकी दवाई लेने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्म खाद्य एवं पेय पदार्थों और गर्म कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। बाहर निकलते समय मफलर और टोपी का इस्तेमाल करें। शीत लहर से बचने के लिए सिर को ढककर रखें। धुंध में वाहन चलाते समय ध्यान रखें और फॉग में लाइट का प्रयोग करें।

'