गाजीपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में अपराधी एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय भांवरकोल पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अंदर अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी इस्तखार खान पुत्र फखरे आलम ग्राम पखनपुरा थाना भावरकोल को पातालगंगा चट्टी पर उसके गिट्टी बालू के दुकान के पास निर्माणाधीन मकान के अंडर ग्राउंड में मौजूद था। पुलिस ने छापामारी कर मंगलवार की भोर में 3:15 में एक अवैध तमंचा और एक खोखा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मच्छटी चौकी प्रभारी ओंमकार तिवारी विवेचना के दौरान अपने हमराहियों के साथ आरोपी की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी बीच सविॆंलांस के सहारे पता चला कि आरोपी पातालगंगा चट्टी के समीप अपने निर्माणाधीन मकान में छुपा है। पुलिस ने छापामारी कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
हत्या के प्रयास का मामला पंजीकृत
ज्ञात हो कि बीते 18 दिसंबर की रात्रि 11 बजे पातालगंगा सब्जी मंडी में इकबाल सिद्दीकी ठेहे पर मजदूरी का कार्य करने वाला 35 वर्षीय कमलेश यादव ग्राम मच्छटी को उस समय गोली मार दी। जब वह लघुशंका करने ठेहे के बगल में सड़क किनारे गया था। इस मामले में पुलिस ने घायल कमलेश की पत्नी पि़यंका की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीकृत कर दिया था।
315 बोर का अवैध तमंचा एक खाली कारतूस बरामद
घटना के बाद से आरोपी गोली मारकर रात्रि में ही फरार हो गया था। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा एक खाली कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उसे 25 आर्म्स एक्ट सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी मच्छटी ओंमकार तिवारी, कांस्टेबल बिन्दा प्रसाद,प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।