Today Breaking News

गाजीपुर में कस्तूरबा विद्यालय में पहुंचे BEO, 60 छात्राएं गैर हाजिर, कंप्यूटर खराब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर गाँव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आज बीईओ अशोक कुमार गौतम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई छात्राएं गैर हाजिर मिलीं। कंप्यूटर भी खराब मिला। इस पर बीईओ ने वार्डन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

बीईओ ने निरीक्षण में 100 छात्राओं में से 60 के गायब रहने व महज 40 छात्राओं के उपस्थिति पर नाराजगी जताई। वार्डन से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

छात्राओं ने उनसे शिकायत किया कि पिछले एक हफ्ते से उन्हें अंडा व फल नहीं दिया जा रहा है, इसपर भी उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया। खाद्यान्न अव्यवस्थित तरीके से रखे जाए जाने पर चेताया। इसके साथ ही उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

कहा कि विभागीय कार्यों में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने सभी कर्मचारियों को हिदायत दिया कि शासन के मंशा के अनुरूप बेहतर तरीके से छात्रों को‌ शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी सभी की है।

उन्होनें प्रभारी वार्डेन प्रियंका सिंह को निर्देशित किया जो छात्राएं अनुपस्थित हैं उनके अभिभावकों से मिलकर तत्काल उन्हें विद्यालय में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। बीईओ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी 3 कम्प्यूटर के खराब होने व पुस्तकालय भी न होने पर नाराजगी जताई।

बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बताया कि निरीक्षण में 60 छात्राओं के गायब रहने व छात्राओं को अंडा व फल न दिए के मामले में प्रभारी वार्डेन को नोटिस जारी कर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

'