Today Breaking News

कोहरे के कारण 6 विमानों की उड़ान रद्द, वाराणसी एयरपोर्ट पर 25 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। आज सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी। इसके चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज दोपहर बाद विमानों का आवागमन प्रारंभ हुआ। पहला विमान आज दोपहर 1:26 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा।

मौसम सामान्य होने के बाद विमानों की आवाजाही शुरू तो हुई, लेकिन शाम होते ही फिर कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया। इसके चलते 6 फ्लाइट की उड़ान रद्द कर दी गई। इसके साथ ही दर्जन भर विमान निर्धारित समय से देरी से आए।

2 घंटे की देरी से आया पहला विमान

हैदराबाद से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान अपने निर्धारित समय सुबह 11:25 बजे की जगह दो घंटे विलंब से 1:26 बजे पहुंचा। विमान 1 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था लेकिन दृश्यता कम होने के चलते उसे एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई। ऐसे में 25 मिनट तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा।

मौसम सामान्य होने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई। दोपहर तक वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन न होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। विमानों से आने वाले यात्रियों के परिजन जहां उनके इंतजार में बैठे रहे। वहीं, जाने वाली पैसेंजर भी विमान के आने का इंतजार करते रहे।

विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को दी गई सूचना

एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल द्वारा बताया गया कि वाराणसी एयरपोर्ट से संचालित होने वाले आधा दर्जन विमान मंगलवार को घने कोहरे के चलते निरस्त कर दिए गए। विमान निरस्त होने की सूचना टिकट ले चुके यात्रियों को उनके द्वारा दर्ज कराए गए ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर दी गई।

जो भी विमान विलंबित हुए उनसे जाने वाले यात्रियों को एविएशन के नियमानुसार सुविधाएं प्रदान की गई। वाराणसी एयरपोर्ट के फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड पर विमानों की सूचनाएं प्रसारित की जाती रहीं। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, शारजाह, कोलकाता और अन्य एयरपोर्ट से आने वाले एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, गो फर्स्ट और स्पाइसजेट के दर्जन भर विमान 1 से 2 घंटे की देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

इन विमानों को किया गया निरस्त

6ई 7972 भुवनेश्वर से वाराणसी

6ई 968 बेंगलुरु से वाराणसी

6ई 783 हैदराबाद से वाराणसी

6ई 5208 मुंबई से वाराणसी

एसजी 958 दिल्ली से वाराणसी

जी8 201 मुंबई से वाराणसी

'