Today Breaking News

36 ट्रेनें रद्द, 34 के परिचालन में कटौती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे ने चालू माह से रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। 36 ट्रेनों का परिचालन तो पूर्णत: रद्द कर दिया गया है जबकि 34 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने की घोषणा की है। 

अभी कोहरा घना नहीं होने के कारण कई प्रमुख ट्रेनों को इसके प्रभाव से मुक्त रखा गया है। पिछले साल जहां संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई थी वहीं इस साल अभी तक इसे निरस्तीकरण से मुक्त रखा गया है। 

ट्रेनें रद्द किए जाने के बारे में रेल अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे में ट्रेनों की गति लगभग आधी कर दी जाती है। इसके कारण रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का लोड बढ़ जाता है। ऐसा केवल उत्तर भारत की ट्रेनों के साथ ही होता है।

'