Today Breaking News

गाजीपुर में अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में निपुण असेसमेन्ट टेस्ट सरल एप के माध्यम से जनपद में संचालित है, जिसमें 30 सितम्बर 2022 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 214036 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 78327 छात्र पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष 271326 छात्र टेस्ट में प्रतिभाग किया।

इस टेस्ट के सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा प्राथमिक विद्यालय टाडा, क्षेत्र सादात, प्राथमिक विद्यालय सराय सदकर, शिक्षा मनिहारी, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, सादात, कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरथरा, सादात, प्राथमिक विद्यालय डोरिया, सादात, उच्च प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात, प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात का निरीक्षण किया गया और जनपद मुख्यालय एवं सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी।

कमियां पूरी होने तक बाधित किया वेतन

उन्होंने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरथरा, सादात के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक पाई गई। संगीता चौहान शिक्षामित्र निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गई। कमियों के निराकरण होने तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद असफाक का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया जाता है और शिक्षामित्र से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय डोरिया, सादात में अनियमितताओं के निराकरण होने तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवप्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं रविकान्त यादव सहायक अध्यापक का वेतन कमियों के पूर्ण होने तक बाधित किया गया।

'