गाजीपुर जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बने 256 केंद्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में यूपी बोर्ड के लिए 256 परीक्षा केंद्र बनेंगे। यूपी बोर्ड की ओर से जारी 240 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची को लेकर मांगी गई आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला केंद्र निर्धारण समिति ने परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल कर दी है। इस सूची को माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय ने बोर्ड को भेज दिया है।
बोर्ड की जारी 240 परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाध्यापकों व छात्रों की ओर से आपत्तियां मांगी गयी थी। जिसके बाद 513 प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों की ओर से आपत्तियां दर्ज करायी गयी। इनमें से संसाधनों का कमी बताकर परीक्षा कराने में असमर्थ रहने, आपत्तियां नया केंद्र बनाए जाने को लेकर, परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने तथा धारण क्षमता से अधिक छात्र आवंटित करने को लेकर थी।
समिति की ओर से आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 256 केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दिया। यूपी बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-23 में जनपद से कुल एक लाख 70 हजार 326 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इसमें हाईस्कूल में 85 हजार 383 एवं इंटरमीडिएट में 84 हजार 943 शामिल होंगे। वर्ष 2022 की परीक्षा की अपेक्षा इस बार 20 हजार 625 परीक्षार्थी ज्यादा हैं।
वहीं वर्ष 2021-22 की परीक्षा में हाईस्कूल में 81 हजार 687 व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 68 हजार 14 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए कुल 229 परीक्षा केंद्र बने थे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि जिला केंद्र निर्धारण समिति की ओर से आपत्तियों के निस्तारण के बाद 256 केंद्रों की प्रस्तावित सूची को हरी झंडी दे दी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद इस सूची को समिति ने फाइनल किया है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार 27 केंद्र अधिक बने हैं।