गाजीपुर में बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बिजली चोरी करते पकड़े गए 12 लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बढ़ती ठंड के साथ ही बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की कवायद तेज कर दी है। शहर क्षेत्र के गोराबाजार, तुलसी सागर, लंका, सकलेनाबाद, चीतनाथ घाट, रुई मंडी, सैय्यदबडा में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 56 घरों को चेक किया गया, वहीं 12 उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रौजा विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया।
सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र में 4 टीमें गठित करके विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 56 घरों की जांच हुई। मौके पर 12 लोगों को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुये पकड़ा गया, जिसमें सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही बकायेदारों से 8 लाख रुपए जमा कराया गया।
बिजली बिल का बकाया भुगतान तत्काल करने के निर्देश
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि मीटर बाईपास करके कोई भी उपभोक्ता विद्युत उपभोग न करें एवं अपने-अपने बिजली बिल का बकाया भुगतान तत्काल कर दें अन्यथा की स्थिति में चेकिंग के दौरान अगर अनियमितता पाई गई और अगर विभागीय कार्रवाई होती है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।
ये लोग रहे मौजूद
चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अविनाश सिंह, अमित गुप्ता, लाइनमैन हामिद अंसारी, नईम अहमद, अमरनाथ राम, अमरनाथ यादव, शिवपूजन राम सहित जेएमटी के साथ साथ समस्त गैंग टीम एवं संविदाकर्मी व मीटर रीडर मौजूद रहे।