शत्रु संपत्तियों पर कब्जे की शिकायतों पर CM योगी आदित्यनाथ सख्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शत्रु संपत्ति पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न जनपदों में स्थित शत्रु संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि शत्रु संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए गृह विभाग की निगरानी में प्रदेशव्यापी कार्रवाई शुरू की जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि अंतराज्यीय और यूपी से जुड़े दूसरे राज्यों की सीमा से जुड़े जिलों को वाइवेंट बनाने के लिए नियोजित तरीके से प्रयास किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि सीमावर्ती गावों और जिलों को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस कैडेट्स के जवानों को इन क्षेत्रों में घुमाया जाए। इसके अलावा इन क्षेत्रों के रिटायर्ड सैन्य कर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवानों को सरहद के सिपाही के तौर पर पहचान दी जाए ताकि व्यवस्था सुधारने के क्रम में आवश्यक्ता पड़ने पर इनका भी सहयोग लिया जा सके।
इनके अलावा सीएम योगी ने कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर जिले में साइबर क्राइम थाना बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये थाना स्थानीय सुविधानुसार रिजर्व पुलिस लाइन में स्थापित किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर संयुक्त साइबर को-ऑर्डिनेशन टीम गठित की जाए। सीएम योगी के मुताबिक पुलिस विभाग के अलावा साइबर विभाग के अधिकारियों को भी इस टीम में शामिल किया जाए।