Today Breaking News

गाजीपुर में दो दिसंबर को सामूहिक विवाह में थामेंगे एक दूजे का हाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में दो दिसंबर को सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। 16 ब्लाकों पर सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आवेदन लिये जा रहे है। योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोग अपना आवेदन ब्लाक या समाज कल्याण विभाग में कर सकते हैं।

शासन की ओर से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में रहने वाली गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराते के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस बार दो दिसंबर को शादी का कार्यक्रम होना है। हालांकि अब तक शासन की ओर से लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन आवेदन लिया जा रहा है। 

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द हीं लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जाएगा। ब्लाक व विभागों में आये आवेदनों में से प्राथमिकता के आधार पर पात्रता को ध्यान में रखते हुए जोड़ों को लाभान्वित करने का कार्य होगा। जितना आवेदन आयेगा, उसमें पात्र मिले सभी लोगों की शादी करायी जाएगी। कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।
'