Today Breaking News

गाजीपुर में रक्षामंत्री समेत तमाम राजनीतिक हस्तियां जुटेंगी, प्रशासन ने जारी किया प्रोटोकॉल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुहम्मदाबाद आगमन होगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य विप्लव देव, यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद दानिश आज़ाद के आने का कार्यक्रम भी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है।

सभी हस्तियां जम्मू कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक गांव मोहनपुरा आने वाले हैं। मोहनपुरा में सप्त दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद मंगलवार को भंडारे का आयोजन होना है। जिसमें इन सभी गणमान्य राजनीतिज्ञों के शामिल होने शामिल होने का कार्यक्रम भी है। सप्त दिवसीय भागवत कथा का आयोजन एलजी सिन्हा के कुलदेवता ठाकुर जी के मंदिर पर आयोजित किया गया था।

पुलिस प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा

कई अति विशिष्ट लोगों के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एसपी रोहन पी बोत्रे ने वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि मुहम्मदाबाद के अष्ठ शहीद इंटर कॉलेज में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही हवाई मार्ग से और हेलिकॉप्टर के जरिये मोहनपुरा को आने वाले अतिथियों के लिए हेलीपैड का निर्माण किया गया है।

दो हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं

प्रशासन के अनुसार अष्ठ शहीद इंटर कॉलेज में दो हेलीपैड बनाए गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए मोहनपुरा पहुंचेंगे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों की बात करें तो त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य विप्लव देव सड़क मार्ग के जरिए मोहनपुरा पहुंचेंगे। वह हवाई मार्ग से पहले वाराणसी हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से उन्हें वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत सड़क मार्ग से एलजी सिन्हा के पैतृक गांव मोहनपुरा ले जाया जाएगा। वहीं यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी वाराणसी से गाजीपुर होते हुए मोहनपुरा सड़क मार्ग के जरिए पहुंचेंगे।

ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी बनाई गई

पुलिस विभाग ने इस बाबत मुहम्मदाबाद और आसपास के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी बनाई गई है। इसके साथ ही साथ भारी संख्या में लोगों के मोहनपुरा पहुंचने को देखते हुए जगह-जगह पार्किंग के लिए स्थान भी चिन्हित किए गए हैं। मुहम्मदाबाद पुलिस की माने तो गाजीपुर से बलिया जाने वाले सड़क मार्ग के यात्रियों को कासिमाबाद से होते हुए बलिया को जाने वाली रूट से आवागमन करना चाहिए। क्योंकि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए गाजीपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर बेहद ज्यादा ट्रैफिक रहने की उम्मीद की जा रही है।

'