गाजीपुर में किसान की कुआं में गिरकर हुई मौत, दूसरे दिन शव मिलने से हड़कम्प
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई के मनिया गांव के सिवान में कुएं में एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने शव मिलने की सूचना मुकामी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस ने लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी। वहीं ग्रामीणों के द्वारा मृतक की पहचान केशोपुर निवासी जोखन राम 75 वर्ष के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया।
कुएं में मिला शव
मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि पिता जोखन राम मंगलवार की शाम खेत घूमने गए हुए थे, जो देर रात तक नहीं लौटे। उनके घर ना आने पर हमारे द्वारा उनका काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चला। वही लोगों द्वारा बुधवार की दोपहर कुएं में शव मिलने की सूचना दी। आशंका है कि खेत घूमने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरकर उनकी मौत हो गई है। मौत के बाद मृतक की पत्नी लवंगी देवी व परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मजदूरी कर परिवार का करता था भरण पोषण
मृतक के 2 पुत्र सिताब चंद्र एवं गौतम है जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। जबकि मृतक स्वयं खेती बारी करता था। पुलिस ने ग्राम प्रधान पवन कुमार एवं संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में परिवारी जनों के अनुरोध पर शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि मनिया गांव के सिवान के एक कुएं में गिरकर वृद्ध की मौत हो गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।