Today Breaking News

गाजीपुर में 60 घंटे बाद गंगा नदी से बरामद हुआ युवक का शव, प्रेमिका पर लगाया था आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रेमिका से नाराज होकर लाइव वीडियो बनाते हुए बीते शनिवार की शाम 12 नवंबर को सैदपुर गंगा पुल से नदी में कूदे युवक का शव, मंगलवार की शाम को घटना के 60 घंटे बाद नदी में तैरते हुए बरामद हुआ। जिसके बाद परिजन उसे लेकर चंदौली जनपद के धानापुर कोतवाली पहुंचे। जहां से पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इस दौरान शव देखकर, उसके परिजन विलाप करते रहे।

गौरतलब है कि बीते शनिवार की शाम चंदौली जनपद के सकलडीहा निवासी दीपक सोनकर 18 पुत्र सुरेश सोनकर अपनी बाइक लेकर सैदपुर नगर स्थित गंगा पुल पर पहुंचा। यहां दीपक ने लाइव रिकॉर्डिंग करते हुए अपने फूफा, भाई दोस्त आदि से लगभग 10 मिनट तक नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात रोते हुए की। इस दौरान उसने एक लड़की पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाते हुए, उसे मतलबी बताया। फिर लड़की के भाई को फोन कर, उसकी बहन को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड में पुल की रेलिंग पर रखकर, वह नदी में कूद गया।

बीते शनिवार से ही नदी में चल रही थी दीपक के शव की तलाश

कुछ देर तक वह नदी में उतराया रहा, इसके बाद दीपक गहराई में डूब गया। राहगीरों ने जब यह नजारा देखा, तो वह दौड़ते हुए उसकी बाइक के पास पहुंचे। पास पहुंचकर लोगों ने देखा कि उसकी मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड में आन थी। पुल से राहगीरों ने नदी किनारे खड़े कई नाविकों को आवाज लगाई। इससे पहले की कोई नाविक उसे बचा पाते, युवक गंगा नदी की गहराई में समा गया। लोगों ने फोन कर तत्काल घटना की सूचना सैदपुर पुलिस को दिया। घटना के कुछ ही देर में सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नाविकों की मदद से युवक की तलाश शुरू हो गई।

रिकॉर्डिंग में इन लोगों को किया संबोधित और यह कहा लाइफ की आखरी रिकॉर्डिंग में

पहले गाया गाना की बहुत दिनों तक प्यार में रुसवा किया तूने फिर कहा कहिए से आज कल लिख रहे थे ना, लो आज अपना लास्ट काल हो गया। फिर बोला करन भाई हम जात हई, अच्छा से रहिए दारू कबो मत पिहे, माई बाबू क सेवा करिहे। इहां कोई कोई के ना पूछी, इ मौत क स्थानै हव। कहिए से तू हमके समझावत रहले, लेकिन हम झंझट में पड़ गईली। आज हम जात हई, मजा आ जाई। कभों कौनौ लड़की से बात मत करिहे। विकास भैया एक लड़की ने मार दिया आज। काजल दीदी तोहार मुंह बोला भाई आज जात हव। का करीं मतलबी लोग भेटा गईन। फूफा कबो झगड़ा मत करिहा। हम कहत रहली न कि मर जाईब परेशान हई। ऐ मुनिया फुआ बढ़िया से रहिया। आनंद भैया तोहार बहिन हमके मरले हईं, असलियत ईहै हौ हो, याद कईले रहिया।

रो-रोकर हुआ परिजनों का बुरा हाल, लड़की को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार

नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगाने वाला युवक दीपक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे बड़ी दो बहने है, जिनकी शादी हो गई है। उससे छोटा उसका भाई सूरज है। पिता सकलडीहा बाजार में फल का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना के बाद से ही युवक की मां मंजू देवी सहित अन्य सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते बिलखते परिजनों ने दीपक के साथ पढ़ाई करने वाली रुखसाना ( बदला हुआ नाम) को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया। बताया घटना वाले दिन इसी लड़की ने दीपक को तमाचा मारा था। जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

'