गाजीपुर में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, इयरफोन लगाकर जा रहा था ट्रैक पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के पास ईयरफोन पर बात करते समय लोग इतने मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं रहती जिससे कई बड़े हादसे भी होते रहते हैं। रेलवे प्रशासन को पुलिस द्वारा आए दिन जागरूकता चैंपियन चलाते हुए लोगों को रेल पटरियों से दूर रहने और एयर फोन लगाकर ट्रैक फालना जाने की हिदायत दी जाती है। बावजूद इसके लोगों द्वारा की गई लापरवाही उनके जान पर आफत बन पड़ती है। ऐसा ही एक मामला दिलदारनगर में आया जब एक मजदूर ईयर फोन लगाकर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ईयर फोन लगाकर बात कर रहा युवक
पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था। ट्रेन आने के दौरान लोगों द्वारा चलाते हुए उसे रेल पटरी से दूर करने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई।
शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत
मृतक के जेब से मिले मोबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त हुई। युवक बिहार प्रांत के अररिया जनपद के घूरना थानांतर्गत बेलाद गांव निवासी रिजवान के रूप में हुई। रिजवान विगत कई वर्षों से दिलदारनगर में रहते हुए मजदूरी का काम करता था। जीआरपी चौकी प्रभारी शिव सागर ने बताया कि एयर फोन लगाकर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना में शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। युवक की मौत की सूचना उसके स्वजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।