Today Breaking News

गाजीपुर कलेक्टर घाट पर बने जेटी का 11 नवंबर को होगा वर्चुअल लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी के रविदास घाट से जनपद के कलेक्टर घाट समेत पूर्वांचल के सात जेटी का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 11 नवंबर को जेटी को लोकार्पित करेंगे।

राष्ट्रीय जल मार्ग एक प्रयागराज से हल्दिया के तहत जनपद में चार जेटी का निर्माण होना था। जिसमें कलेक्टर घाट के अलावा जमानिया, चोचकपुर, सैदपुर और डोंगरपुर शामिल हैं। लेकिन अभी कलेक्टर घाट पर जेटी निर्माण का कार्य पूरा हो पाया है। बाकी के लिए जमीन चिन्हित करके निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। करीब 40 लाख रुपये की लागत से जेटी का निर्माण कार्य होना है। कलेक्टर घाट पर 15 मीटर चौड़ा और 4.5 मीटर लंबे प्लेटफार्म, 9 मीटर लंबे और 2.50 मीटर चौड़ा चढ़ने के लिए रैंप का निर्माण हुआ है।

अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में जेटी पर ही वेटिंग रूम भी बनाया जाएगा। जिसमें शेड लगाकर बैठने के लिए चेयर और शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी। ताकि जेटी को वाणिज्यिक उपयोग के साथ-साथ पिकनिक केंद्र के तौर पर भी विकसित किया जा सके। गंगा किनारे के इन केंद्रों पर बोट, नाव और मालवाहक जहाज के लिए व्यवस्था होगी। जिससे माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजे जाने के अलावा लोगों को भी गंगा नदी में बोट के जरिए सैर कराने की व्यवस्था होगी।

गाजीपुर और कोलकाता के बीच जल परिवहन का था चलन

अंग्रेजों के जमाने में मुख्य तौर पर स्टीमर घाट समेत अन्य घाटों पर कोलकाता से बड़ी-बड़ी नाव रुकती थीं। जिस पर यहां से अनाज, सब्जी, नील समेत अन्य कच्चे माल कोलकाता से विदेश भेजे जाते थे। ऐसे ही विदेशों से बड़ी-बड़ी नावों पर सामान लद कर यहां के गांवों और बाजार में बिकने लिए आते थेे। उस समय जल परिवहन इस क्षेत्र के लिए व्यापार और अवागमन का सबसे उपयुक्त माध्यम होता था। जिसको एक बार फिर से बेहतर स्थिति में लाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है।

वर्चुअल होगा कार्यक्रम

कलेक्टर घाट पर लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल प्रसारण की सुविधा होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और अन्य विभाग तैयारियों में जुटी है।

गाजीपुर में चार जेटी का निर्माण होना है। इसमें से कलेक्टर घाट पर निर्माण हो गया है। आने वाले दो तीन महीने में अन्य जगहों पर भी जेटी का निर्माण पूरा हो जाएगा।-डा जयकांत, विशेषज्ञ आईडब्लूएआई वाराणसी।

 
 '