गाजीपुर में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SDM ने शुरू की जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद तहसील में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आने के बाद भी गुरुवार को वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। कासिमाबाद तहसील के बहलोलपुर के तैनात लेखपाल का रिश्वत की धनराशी लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
आरोप है कि कासिमाबाद तहसील परिसर में जमीनी कार्य हेतु रिश्वत ले रहे हैं। वायरल वीडियो के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने नायब तहसीलदार को जांच सौंपा है। बता दें कि पहले भी कई लेखपालों के रिश्वत लेनेकी बात सामने आने पर एंटी करप्शन गिरफ्तारी कर चुकी है।
कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के बहलोलपुर हल्का लेखपाल जोखन राम का सोशल मीडिया पर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तहसील परिसर में लेखपाल को घूस लेते हुए और हाथ में पैसे को गिनते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। लेखपाल की घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की सूचना मिलते ही कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने वीडियो को देखा और कासिमाबाद नायबतहसीलदार जयप्रकाश सिंह को जांच सौंपा है।
कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के हल्का लेखपाल का वीडियो वायरल को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार को जांच सौंपा गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.