Today Breaking News

गाजीपुर में लूट को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते दिनों कॉमन सर्विस सेंटर संचालक से लूट को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी अरविंद यादव पुलिस की पकड़ में आ गया है। शनिवार की देर रात पुलिस को रोके जाने पर अरविंद पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाबी मुठभेड़ में अरविंद के पैर में गोली लगी है। जिसे स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अरविंद के एक और सहयोगी को पुलिस ने भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए धर दबोचा।

एसपी रोहन पी बोत्रे के अनुसार मऊ जिले के रहने वाले अरविंद पर मऊ और गाजीपुर मे कुल 10 मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं।पिछले दिनों बिरनो- दुल्लहपुर के बीच कॉमन सर्विस सेंटर संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अरविंद की तलाश मे पुलिस टीम जुटी हुई थी।

दुल्लहपुर इलाके में मुखबिर से सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, स्वाट टीम सक्रिय थी। इसी दौरान अरविंद अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस के मुताबिक वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने के सिलसिले में ही रेकी करने के मकसद से निकला था। पुलिस ने अरविंद को रोकना चाहा, जिस पर वह फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगा। 

पुलिस ने भी अरविंद को घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की, लेकिन अरविंद पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसके साथी के पास से एक लाख की रकम भी बरामद की है।

'