गाजीपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों पर लगाया गैंगेस्टर, संपत्ति होगी कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की भांवरकोल पुलिस ने नकली शराब बनाने एवं तस्करी में लिप्त दो शराब तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दो शराब तस्करों अरबिन्द सिंह यादव निवासी ग्राम सरांव बहादुर, थाना नोनहरा एवं सुनील कुमार निषाद गा़म नसीरपुर, थाना नरहीं जनपद बलिया का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
तस्करों के खिलाफ भी गैंगेस्टर की कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों एक संगठित गिरोह बनाकर कर अवैध शराब बनाने और तस्करी के जरिए अवैध धन अर्जित करते हैं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ भी गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
संपत्ति कुर्क करने की योजना
पुलिस विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों पर नकेल कसने की कवायद कर रही है। पिछले कुछ वक्त में नशे के सौदागरों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति कुर्क करने की योजना पर पुलिस ने काम किया है.