गूगल समेत 47 बड़ी कंपनियों ने जताई यूपी में निवेश की इच्छा, अब तक मिले 1 लाख करोड़ के प्रस्ताव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 की सफलता का आगाज एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव से हो चुका है। राज्य सरकार को इंवेस्टर समिट से करीब तीन माह पूर्व ही एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इतना ही नहीं गूगल, अडोबी, सैमसंग, टाटा, अडानी, आईटीसी और जेबीएम ग्रुप जैसी दिग्गज कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। प्रदेश सरकार के साथ शुरुआती बातचीत में देश-विदेश की 47 बड़ी कंपनियों ने 24 सेक्टर में निवेश की इच्छा जाहिर की है। अब इन कंपनियों के साथ एमओयू की तैयारी की जा रही है। एमओयू के केंद्र में निवेशकों का हित होगा।
इन क्षेत्रों में कंपनियों ने दिखाई है रुचि
सोलर पावर, डिफेंस, स्वास्थ्य सेवाएं, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग, डेयरी, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, सीमेंट, लाजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, वेस्ट मैनेजमेंट, आटो कंपोनेंट्स, पेट्रोलियम, आइटी, फर्टीलाइजर, बैटरी, मेडिकल डिवाइस, बैंकिंग एवं फाइनेंस और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर। इसमें भी सबसे ज्यादा डेयरी के क्षेत्र में पांच कंपनियों ने इच्छा जताई है। जबकि सर्विस सेक्टर में तीन, सोलर, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में दो-दो कंपनियां यूपी में निवेश के लिए इच्छुक हैं।
इन कंपनियों ने निवेश के लिए दिखाई है रुचि
एंप्लस सोलर, वेव ग्रुप, लाकडीड मार्टिन, साईं बाबा हॉस्पिटल ग्रुप, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस, क्वीस, गूगल, अवास फाइनेंसरीज़, स्पर्श इंडस्ट्रीज़, स्टर्लिंग एग्रो, अमूल, एसजेएन डिस्टलरी, वंडर सीमेंट, एएमपी सोलर, मिल्की मिस्ट डेयरी, मू मार्क, जेएपीएफए फीड्स, सिग काम्बीब्लाक, मैक्स वेंचर, आईटीसी, हार्वेस्ट वेस्ट, जेबीएम आटो, आयल इंडिया लिमिटेड, अडोबी इंडिया, डॉ अग्रवाल आई हास्पिटल, एमएंडएम, कृभको, अमरा राज बैटरीज, राजेश एक्सपोर्ट, सैमसंग, एलजी, श्री सीमेंट, रिन्यू पावर, एसीसी अडानी ग्रुप, बजाज ऑटो लिमिटेड, मेडट्रॉनिक पीएलसी, इंडियन बैंक, परपेटुअल ग्रैविटी लैब्स प्रा लि, निटप्रो इंटरनेशनल, राफे फिबर, ओमनी प्रेजेंट रोबोट टेक्नोलाजी, सिमेंस हेल्थकेयर, सन सोर्स इनर्जी, डीई पेड्रो सुगर, एवरेस्ट ग्रुप, टाटा ग्रुप शामिल हैं।