CM योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक आज, नई औद्योगिक निवेश नीति पर लग सकती है मुहर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक भवन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में अन्य प्रस्तावों के साथ सूबे की नई औद्योगिक निवेश नीति को भी हरी झंडी मिल सकती है। लखनऊ में वर्ष 2023 में दस से 12 फरवरी तक होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए इस नीति को तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में नई औद्योगिक निवेश नीति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। राज्य सरकार की ओर से अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत कैबिनेट बैठक में नई औद्योगिक नीति के अलावा डाटा सेंटर नीति और स्टार्ट अप नीति को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक में प्रदेश की नई औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति पर मुहर लग सकती है। नई स्टार्टअप और डाटा सेंटर नीतियों को भी मंजूरी मिल सकती है।
बेसिक के साथ ही अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी निदेशालयों और कार्यालयों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अधीन करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा सकती है। इनके अलावा लोक निर्माण, खाद एवं रसद, गन्ना एवं चीनी उद्योग, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई, ऊर्जा आदि विभागों के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तथा अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
प्रदेश की कैबिनेट बैठक में इसके साथ ही सड़कों के निर्माण से जुड़े लोक निर्माण विभाग के दो प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इन सभी के साथ केन्द्र सरकार की परियोजना के लिए सिंचाई विभाग की जमीन देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट एजेंडे में शामिल हो सकता है। प्रदेश के सभी उपभोक्ता फोरमों में रजिस्ट्रार के पद सृजन के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया जा सकता है।