Today Breaking News

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बनी लिफ्ट में फंसी दो छात्राएं, चीखने चिल्‍लाने पर हुई जानकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में कैंट रेलवे स्‍टेशन पर गुरुवार की दोपहर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब दो छात्राएं प्‍लेटफार्म नंबर पांच पर बने लिफ्ट में फंस गईं। वहीं जानकारी होने के बाद विभागीय कर्मचारियों ने तत्‍परता बरतते हुए लिफ्ट को खोला और सभी को बाहर निकाला। वहीं लिफ्ट में फंसने के बाद दोनों ही छात्राएं घबरा गई थीं और उनकी स्थिति खराब होने लगी थी। वहीं इस मामले का संज्ञान कैंट स्‍टेशन के अधिकारियों ने भी लिया और समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू करने के लिए टीम का हौसला भी बढ़ाया। 

कैंट स्थित रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर पांच पर गुरुवार को छात्राओं के लिफ्ट में फंसने की सूचना से खलबली मच गई। आरपीएफ और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों छात्राओं को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) निवासी नेहा यादव अपनी दोस्त के साथ गांधीधाम - कामख्या एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नंबर पांच उतरी थी। काशी विद्यापीठ जाने से पहले उन्होंने बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का सहारा लिया। लिफ्ट ऊपर जाने के बाद जानकारी के अभाव में दरवाजा नहीं खोल पाईं। इसकी वज‍ह से वहां काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। 

छात्राओं के अनुसार करीब दस मिनट तक काफी मशक्‍कत के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दोनोंं ही चीखने चिल्लाने लगीं। वहीं हादसे की आशंका में लिफ्ट के बाहर मौजूद लोगों को अन्दर से आवाज सुनाई दी तो उन्होंने फौरन आरपीएफ को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दरवाजा खोलकर छात्राओं को लिफ्ट से बाहर निकाला। कर्मचारियों के अनुसार पूरी प्रक्रिया से अवगत नहीं होने के कारण छात्राएं फंस गई थीं। घबराहट में वह चिल्‍ला रही थीं कि जानकारी होने के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

'