मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी की सुनवाई करने वाले जज का तबादला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के मुकदमों की सुनवाई करने वाले एमपी/एमएलए कोर्ट में बतौर विशेष न्यायाधीश तैनात एडीजे रामसुध सिंह का शनिवार को तबादला हो गया।
उन्हें प्रोन्नत कर महाराजगंज में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। 28 नवंबर तक नई जिम्मेदारी संभालने की संभावना है।
गाजीपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में बतौर विशेष न्यायाधीश रामसुध सिंह महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे। शुक्रवार को ही वह मुख्तार पर कायम 1996 गैंगस्टर केस की सुनवाई पूरी कर चुके हैं और फैसले की तारीख भी 25 नवंबर तय कर दी है।
इससे पहले उन्होंने तत्कालीन विधायक के तौर पर बंद मुख्तार अंसारी को जेल में मैनुअल के अनुरूप सुविधाएं देने का आदेश भी दिया था। न्यायाधीश रामसुध सिंह अफजाल अंसारी के खिलाफ केस की भी सुनवाई कर रहे थे। पिछले माह ही अफजाल के गैंगस्टर केस में दायर डिस्चार्ज प्रार्थनापत्र को रद करके चार्ज बनाया था।