Today Breaking News

यमराज के भेष में नुक्कड़-नाटक से सिखाए यातायात के नियम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के लंका बस स्टैंड पर स्थित यातायात जागरूकता अभियान के तहत रविवार को यातायात बूथ के बाहर सीओ सिटी / ट्रैफिक गौरव कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने यमराज के भेष में नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान लोगों को यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी।

रविवार को आयोजित जागरुकता अभियान में गाजीपुर के सीओ सिटी/ट्रैफिक गौरव कुमार ने बताया कि यातायात माह में लोगों को नाटक के माध्यम से जागरूक यातायात क नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया गया गया। वाहन चालकों को यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित सफर के लिए हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

टीएसआई वृज मोहन ने बताया कि लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। यातायात जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है। हेलमेट और सीट बेल्ट का वाहन चलाते समय अवश्य प्रयोग करें। इस दौरान सीओ ट्रैफिक गौरव कुमार, सीओ लाइन शेखर सेंगर, टीएसआई वृज मोहन, बाल कृष्ण मौर्या, दिवाकर गौड़ व प्रदीप कुमार आदि यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।

'