गाजीपुर की शहनाज खान ने इंग्लैंड में बजाया डंका, इंग्लैंड के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में किया टॉप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इंग्लैंड कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की टॉपर बनी सेवराई तहसील क्षेत्र की बारा निवासी शहनाज़ खान। शहनाज खान ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमफिल की अपनी कक्षा में टाॅप किया है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए बहुत उच्च शैक्षणिक दक्षता की आवश्यकता होती है।
इस तरह के उत्कृष्ट संस्थान में कक्षा में टाॅप करना एक बिल्कुल अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक उपलब्धि है। शहनाज़ की उपलब्धि न केवल उनके कैरियर को ऊंचे मुकाम पर ले जायेगी बल्कि यह हमारी नौजवान पीढ़ी को भी प्रेरित करेगी, खास तौर से लड़कियों को कड़ी मेहनत करने और अधिक बुलन्दी हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमफिल की अपनी कक्षा में किया टाॅप
शहनाज खान यूपी के गाजीपुर जनपद अन्तर्गत सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा गांव की मूल निवासी हैं। इनके पिता अबुलैस खान पूर्व आईपीएस है। जिन्होंने टेलीफोन से हुई बातचीत में बताया कि बेटी कि ऐतिहासिक और असाधारण उपलब्धि की खबर साझा करने में बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। शहनाज ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमफिल की अपनी कक्षा में टाॅप किया है और ज्ञान, शक्ति और राजनीति में एमफिल के लिए सर्वश्रेष्ठ रिसर्च थीसिस का पुरस्कार हासिल किया है। वैश्विक विश्वविद्यालयों की 2023 संस्करण क्यूएस रैंकिंग के अनुसार, दुनिया की 10 टाॅप विश्वविद्यालय में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (इंग्लैंड) दूसरे स्थान पर है। जबकि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका पहले स्थान पर।
घृणा अपराध के पीड़ितों के साथ किया काम
शहनाज़ के व्यक्तित्व का एक और पहलू है। वह अध्ययन करती हैं कि किस तरह पहचान संघर्षों को आकार देतीं हैं और विविधता वाले देश में शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व किस तरह सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने घृणा अपराध के पीड़ितों के साथ काम किया है। घटना और उसके प्रभावों पर शोध किया है। एक विषय वस्तु विशेषज्ञ होने के नाते उन्हें TEDx स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। जहां उनके भाषण को श्रोताओं ने खूब सराहा।
शहनाज की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त
शहनाज के पिता अबुलैस खान बताते हैं कि यह शहनाज़ की असाधारण प्रतिभा, कड़ी मेहनत और विशेषताओं का फल है कि उन्होंने इस सफलता को पाया। उनके प्रयास और प्रदर्शन क्षेत्र के होनहारों, युवा के लिए शिक्षा की शक्ति को बढ़ावा देंगे। शहनाज की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष वयाप्त हैं।