Today Breaking News

गाजीपुर में झोलाछाप और अवैध अस्पतालों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन-प्रशासन से आदेश के बावजूद झोलाछाप चिकित्सकों और बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों एवं पैथालॉजी पर स्वास्थ्य विभाग का नकेल नहीं कस पा रहा है। ऐसे ही झोलाछाप और अवैध अस्पतालों के चलते जनपद में आए दिन लोगों को अपनी जान गंवाकर कीमत चुकानी पड़ रही है। 

अभी हाल में ही जंगीपुर क्षेत्र में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। जनपद में अवैध अस्पताल एवं पैथोलॉजी के संचालन को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भाजपा नेता विवेकानंद पाण्डेय ने फोन कर स्थिति से अवगत कराया था। इसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि मैंने सीएमओ गाजीपुर को टीम गठित कर विशेष अभियान चलाकर अपस्पतालों पर छापेमारी करते हुए बिना राजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों को तत्काल सील करने व बिना डिग्री के डॉक्टरों पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिये हैं। 

झोलाछाप और अवैध अस्पतालों के धड़ल्ले से हो रहे संचालन और आए-दिन ऐसे अस्पतालों में मरीजों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम द्वारा किए गए ट्वीट के बाद गाजीपुर का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह ने बताया कि जंगीपुर मामले की जांच के लिए टीम गठित कर आख्या रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी की जा रही है। 

जिला प्रशासन अभियान चलाकर सभी निजी अस्पतालों और प्राइवेट डॉक्टरों की जांच कराई जाएगी। पुलिस वेरिफिकेशन की कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिन भवनों में निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं उनके मालिकों से एफिडेविट भी ली जाएगी। मालूम हो कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सांठगाठ से सैकड़ों अवैध अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहे हैं। जिसको लेकर आमजन के बीच आक्रोश व्याप्त है।


'