सैदपुर में फटी गैस वेल्डिंग की टंकी, मच गई अफरा-तफरी, बाल बाल बचे लोग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में शुक्रवार की दोपहर को रायपुर नगर स्थित बाजार में गैस वेल्डिंग मशीन के टैंक में अचानक तेज आवाज कर विस्फोट हो गया। जिसे कुछ समय के लिए बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। घटना में दो लोगों को मामूली चोट आई। गनीमत रही कि विस्फोट से उड़ी गैस की टंकी भीड़ भरे मार्ग पर न गिरकर, पीछे एक अहाते में जाकर गिरी। जिसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए वेल्डिंग करने वाले वाला अपनी दुकान समेट कर मौके से फरार हो गये।
तेज आवाज के साथ उड़ गई गैस की टंकी
गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर को सैदपुर नगर के अति व्यस्त नई सड़क मार्ग की पटरी पर एक गैस वेल्डिंग दुकानदार अपनी मशीन से वेल्डिंग कर रहा था। आसपास कुछ और लोग गैस वेल्डिंग का काम कराने के लिए खड़े थे। तभी तेज आवाज के साथ गैस की टंकी में विस्फोट हो गया। जिससे उसके कुछ टुकड़े अगल-बगल पास खड़े लोगों को लगी । वही गैस की भारी भरकम टंकी ऊपर विद्युत तार से टकराते हुए बगल में स्थित एक अहाते में जा गिरी। टंकी के टकराने से विद्युत तार में भी तेज चिंगारी उठने लगी।
मार्ग पर नहीं गिरी भारी-भरकम गैस की टंकी
गनीमत अच्छा रहा कि गैस की भारी-भरकम टंकी उपर से गुजरे विद्युत तार से टकराते हुए, व्यस्त मार्ग पर नहीं गिरी। वरना इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में मामूली रूप से घायल आसपास खड़े लोग, अपनी किस्मत को अच्छी मानते हुए अन्यत्र कहीं चले गए। तेज आवाज सुनकर आसपास संचालित विभिन्न बैंकों की शाखाओं आदि के लोग भी किसी अनहोनी के डर से बाहर निकल कर देखने लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ लग गई। यह देख मार्ग की पटरी पर संचालित गैस वेल्डिंग दुकान संचालक ने अपनी दुकान समेट लिया। इसके साथ ही तत्काल वह मौके से फरार हो गया।