सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर कोर्ट में पेशी, ईडी की कार्रवाई पर बोलने से किया इनकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. साल 2001 में उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने धरना प्रदर्शन किया था। तब तत्कालीन अधिकारियों ने मोहम्दाबाद तहसील में उत्पात करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी मुकदमा के सिलसिले में सोमवार को सांसद अफजाल अंसारी सीजीएम कोर्ट में पेश हुए, जहां पर दोनों पक्षों की गवाही हुई।
गवाही के बाद कोर्ट से बाहर निकले सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ सरकार विरोधी नीतियों के चलते धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था। जिसमें उत्पात कराने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसका ट्रायल अब चल रहा है और प्रत्येक सोमवार को कोर्ट में पेशी होनी है, जिसके क्रम में पेश हुए हैं।
अफजाल अंसारी बोले-आप लोग अपने आप बना लेते हैं संभावनाएं
मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के साथ ही रिश्तेदारों पर हो रही ईडी की कार्रवाई के संबंध में जब सांसद अफजाल अंसारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कहा कि संभावनाएं आप लोग अपने आप बना लेते हैं।