Today Breaking News

सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां गाजीपुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव - Sun Shine Public School, Zamania, Ghazipur

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां नगर के कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल (Sun Shine Public School, Zamania, Ghazipur) का बीते देर रात्रि भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें‌ छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सनशाइन पब्लिक स्कूल (Sun Shine Public School, Zamania, Ghazipur)

इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर शशि भूषण अग्रवाल ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने स्वागत गान, नृत्य व विभिन्न वाद यंत्रों के समागम से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया वही नाट्य कला माध्यम से पर्यायवरण को बचाने व व्यंग के माध्यम समाज में व्याप्त बुराईयों पर जोरदार चोट करते हुए वसुधैव कुटुंबकम् गीत के द्वारा समाज को जोड़ने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि प्रो शशि भूषण अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा को निखारने व बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के जरिए छात्रों की अभिरुचि के अनुसार शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का दायित्व है। आगे बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन इस शैक्षणिक कार्यों को बेहतर तरीके से निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उनकी उन्नत प्रतिभा को प्रदर्शित करता है।

वहीं विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बहुत कम समय में शिक्षा के क्षेत्र सहित अन्य माध्यमों में विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय फलक पर विद्यालय का नाम रोशन किया जो गर्व की बात है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल आकर्षण का केन्द्र बना रहा।आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार के द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व वसुधैव कुटुम्बकम् का क्राप दे सम्मान किया गया।

इस मौके पर यह लोग मौजूद रहे

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि द्वय एसडीएम भारत भार्गव, सीओ विजय आनन्द शाही के अलावा पूर्व डायरेक्टर ऑल इण्डिया रेडियो वीके सिंह, एएमसी ग्रुप के दीपक टंडन, राजेश कुमार, विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह,प्रबंधक अमित कुमार सिंह,अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह व प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह व संचालन महेश्वर सिंह ने किया।

'