BHU में छात्रों के 2 गुटों में मारपीट, डीन-प्रोफेसर बने रहे तमाशबीन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कॉमर्स फैकल्टी में आज छात्रों के बीच मारपीट हो गई। छात्रों ने दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि गलती से धक्का लगने पर उनके 3 दोस्तों को फाइटर या धारदार हथियार और कुर्सियों से पीट दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी, सुरक्षा गार्ड और पुलिस फोर्स पहुंच गई।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह और भेलूपुर ACP प्रवीण सिंह भी कॉमर्स फैकल्टी पहुंचे, तब तक झगड़ा शांत हो चुका था। पीड़ित छात्रों ने लंका थाने में तहरीर दी है। वहीं, इसमें दूसरे गुट के छात्रों की पहचान बताई गई। चीफ प्रॉक्टर प्रो.अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आरोपियों पर जल्द FIR दर्ज होगा। वहीं, कैंपस में शांति भंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भूल से हुई टक्कर, तो मार दिया थप्पड़
BHU के छात्र महादेव यादव ने कहा, ''वह अपने दो दोस्तों आकाश शुक्ल और अविरल जायसवाल के साथ BPL कार्ड पर स्कॉलरशिप की जानकारी लेने पहुंचे थे। तभी दूसरे छात्रों से भूलवश थोड़ी टक्कर हो गई। इस दौरान एक छात्र ने मुझ पर थप्पड़ मार दिया। उसके बाद फाइटर से अटैक किया। उस दौरान फैकल्टी में डीन, HOD और कई दूसरे प्रोफेसर भी थे।
मगर, उन्होंने बचाने के बजाय मारपीट के लिए उत्साहित किया। साथी अविरल जायसवाल को 5 लोगों ने मिलकर कुर्सी से मारा, जिससे उसको काफी गंभीर चोट आ गई। वहीं, दूसरे दोस्त आकाश की आंख पर हमला किया गया। कल हम लोगों की परीक्षा है, कैसे देंगे ?''
फैकल्टी में कैसे आया धारदार हथियार
पुलिस को दी गई तहरीर में हमलावर छात्रों के नाम का जिक्र किया गया। तहरीर में लिखा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं, छात्रों ने सवाल खड़े किए कि आखिरकार, फैकल्टी में धारदार हथियार कैसे आए।