Today Breaking News

गाजीपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संभाली कमान, मातहतों को दिए कड़े निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नवागत पुलिस अधीक्षक (Ghazipur New SP) ओमवीर सिंह ने गाजीपुर जिले की कमान संभाली। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जनपद के पुलिस अफसरों और थानाध्यक्षों की मीटिंग भी ली। मीटिंग में उन्होंने अपराध और अपराधियों पर रोकथाम लगाने के कड़े निर्देश भी दिए। मालूम हो कि रोहन प्रमोद बोत्रे का तबादला होने के बाद ओमवीर सिंह को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक पद पर नई तैनाती दी गई है।

1992 बैच के पीपीएस अफसर के रूप में वर्दी पहनने वाले ओमवीर सिंह बीते 5 नवंबर को आईपीएस प्रोन्नत हुए हैं। गाजीपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक उनकी पहली तैनाती की गई है। पीपीएस अफसर के रूप में उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं पूर्व में दी है।

गैंगस्टरों पर चलती रहेगी कार्रवाई

नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कानून का राज स्थापित करना हमारी प्राथमिकता में है। गुंडे माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। महिला संबंधी अपराधों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। जनपद के चिन्हित अपराधियों, माफियाओं और गुंडों की अवैध संपत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत सीज करने की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।

'