गाजीपुर में सैनिक परिवारों की गुहार पर गहमर स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना काल में यात्रियों की कमी और राजस्व का हवाला देकर सैनिक बाहुल्य गांव गहमर रेलवे स्टेशन पर बंद ट्रेनों का ठहराव फिर शुरू होने लगा है। धरना, ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन के बाद मिले आश्वासन ने रंग दिखाया और गुरुवार से फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव फिर अनवरत कर दिया गया। ट्रेन को आनलाइन चार्ट में शामिल करते हुए ट्रेन का अप-डाउन में रुकना शुरू कर दिया। समिति के सदस्यों ने ड्राइवर एवं गार्ड को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई और स्वागत किया।
कोरोना काल के बाद से ही गहमर रेलवे स्टेशन पर इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेल ठहराव समिति के सदस्यों की मांग पर ट्रेन शुरू हुई। मालदा टाउन से चलकर भिवानी जा रही फरक्का एक्सप्रेस सुबह 7:28 पर गहमर स्टेशन आएगी और दो मिनट रुककर रवाना होगी। इन ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर रेल ठहराव समिति, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन सहित भारी संख्या में गहमर के अलावा क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलनरत थे।
रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय को इन समस्याओं से अवगत कराते हुए फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी जिस पर रेल मंत्री द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए गहमर रेलवे स्टेशन पर पुनः फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया। गुरुवार की सुबह मालदा टाउन से चलकर भिवानी जा रही फरक्का एक्सप्रेस सुबह 7:28 पर जैसे ही गहमर प्लेटफार्म पर रुकी तो मौजूद लोगों ने गाजे बाजे के साथ मां कामाख्या के गगनभेदी जयकारे करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया और ड्राइवर एवं गार्ड को मिठाई खिलाई। इस दौरान समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, भूतपूर्व सैनिक सेवा संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मार्कंडेय सिंह, सुधीर सिंह, पूर्व सैनिक चंदन सिंह प्रशांत सिंह ,प्रमोद सिंह ,हे राम सिंह, अशोक सिंह वकील, सच्चिदानंद उपाध्याय, संजय सिंह ,राजेश सिंह पिंटू ,आनंद मोहन, ओमप्रकाश सिंह, आयुष, विवेक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।