Today Breaking News

अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए वाराणसी से सहजनवां के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए गोरखपुर के रास्ते वाराणसी सिटी से सहजनवां के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

16 से 21 नवंबर तक चलाई जाएगी ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05109/05110 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल 15 से 20 नवंबर तक, 05111 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां स्पेशल 15 से 20 नवंबर तक तथा 05112 नंबर की सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 से 21 नवंबर तक चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे। यह स्पेशल ट्रेनें सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा एवं गोरखपुर स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी।

इस शेड्यूल से चलेंगी ट्रेनें

05109 नंबर की वाराणसी सिटी-सहजनवां स्पेशल वाराणसी सिटी से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे सहजनवां पहुंचेगी।

05110 नंबर की सहजनवां- वाराणसी स्पेशल सहजनवां से दोपहर बाद 01.00 बजे प्रस्थान कर रात 08.00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

05111 वाराणसी सिटी- सहजनवां स्पेशल वाराणसी सिटी से शाम 07.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भोर में 03.00 बजे सहजनवां पहुंचेगी।

05112 नंबर की सहजनवां-वाराणसी सिटी स्पेशल सहजनवां से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे राणसी सिटी पहुंचेगी।

223 यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर स्टेशन से रविवार की रात 223 यात्रियों को लेकर स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन दक्षिण भारत के लिए रवाना हो गई। ट्रेन में कुल 743 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है, जो विभिन्न स्टेशनों से यात्रा शुरू करेंगे। स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन आठ रात और नौ दिन में दक्षिण भारत की यात्रा पूरी कराएगी। इस दौरान श्रद्धालु मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मदुरई और करनूल आदि का भ्रमण कर सकेंगे। गोरखपुर से 15 अक्टूबर को सात ज्योतिर्लिंग के लिए पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चली थी। पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन की सफलता से उत्साहित आइआरसीटीसी ने एक माह के अंदर ही दूसरी ट्रेन संचालित कर दिया है।

'