गाजीपुर में एसपी ने फीता काटकर किया यातायात माह का शुभारंभ, ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ हो गया। यातायात माह की औपचारिक शुरुआत पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने अपने आफिस परिसर से फीता काट कर की। यातायात विभाग की ओर से मीटिंग का आयोजन किया गया।
पुलिस अफसरों ने लोगों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर लोगों से यातायात के नियमों के पालन की जानकारी दी। सभा के दौरान वक्ताओं ने यातायात नियमों के प्रति लोगों की जागरुकता पर जोर दिया। पुलिस अफसरों ने यातायात के नियमों के उल्लंघन पर जरूरी कानूनी कार्रवाई करने का दावा भी किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह के दौरान लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का दावा किया।
एसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। एसपी ने लोगों से यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।