सूर्यकुमार की मां के मन्नत पर सोशल मीडिया पर यूजर बोले- 'आपने टीम को नया सूर्य दिया है'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सूर्यकुमार की मां स्वप्ना देवी ने मीडिया को बताया कि सात वर्ष पूर्व हथौड़ा गांव से बेटे को भारतीय टीम में चयन का सपना लेकर छठपर्व का व्रत पूजन शुरू किया था। आइपीएल में मुम्बई की टीम की ओर से धुंआधार बैटिंग कर अपने लाडले को सफलता की सीढ़ियां चढ़ते देख मां स्वप्ना देवी का सपना पूरा होने लगा और सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी- 20टीम में चयनित हो गए।
इस साल सूर्यकुमार की मां स्वप्ना देवी अपने अन्य बहुओं के साथ मुंबई में छठपूजा में अपने बेटे की ख्याति में चार चांद और भारतीय टीम को विश्वकप जिताने का वरदान मांगा है। गाजीपुर जिले में हथौड़ा गांव के मूल निवासी सूर्य कुमार यादव की मां की खबर न्यूज़ पर चलने के बाद से ही उनकी मां भी स्वप्ना देवी भी अब चर्चा में हैं। अपने बेटे के लिए उनकी धार्मिक मान्यताओं को लेकर भी खूब चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स के आए कमेंट
रणविजय राव ने कहा: धन्य हैं वो मां जिसने सूर्यकुमार जैसा कोहिनूर को जन्म दिया है! दण्डवत प्रणाम आपको माताजी।
अनुज सक्सेना ने कहा: आपने टीम को नया सूर्य दिया है। अब सूर्य अपने शौर्य एवं आपके आशीर्वाद से देश को फाइनल में जीत देगा। कप अपना ही है माताजी। चिंतित ना हो अपने सूर्य पे भरोसा रखें ।
राहुल कुमार यादव ने कहा: धन्य है वो मां जिसने सूर्य कुमार यादव जैसा बेटा को जन्म दिया आपको कोटि कोटि प्रणाम
निर्भय सिंह ने कहा: ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की मां हैं। जो मन्नत मांग रही हैं विश्वकप जीतने के लिए और कई लोगों को अधिक दिक्कत है।
विनोद कुमार सिंह ने कहा: सूर्या भारतीय क्रिकेट का उगता हुआ सूरज है....छठी मईया सभी देश वासियों के मनोरथ पूर्ण करें ...जय हो छठी मईया।
स्रजन श्रीवास्तव ने कहा: इस मां का लाडला शेरों की तरह खेल रहा हारने का सवाल ही नहीं।
विश्वनाथ गुप्ता ने कहा: मां की दुआ और मन्नत चारों ओर विराजमान रहती है मां आपकी मन्नत तो जरूर पूरी होंगी और इस बार वर्ल्ड कप इण्डिया जरूर जीतेगी।
उमेश यादव ने कहा: सूर्य जरूर उदय होगा ,विराट कोहली सूर्यकुमार की जोड़ी बहुत अच्छी चल रही है
चंदन झा ने कहा: सूर्य देव की कृपा बरस रही हैं, सूर्य कुमार पर वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे! जय छठी माई की
रवि नटराजन ने कहा: भारत के हर व्यक्ति इस समय प्रार्थना करें दुआ करें अरदास करें ये कप हमारा हो सबकी मेहमत हो और 15 साल का ये सूखा खत्म हो।
दीपक राजभर ने कहा: मां का आशीर्वाद ही खुद काफी है। ऊपर से छठी मइया का आर्शीवाद। अब तो वर्ल्ड कप दूर नहीं। बस फूल मत जाना ज्यादा।
इंजीनियर मनोज रंजन ने कहा: गाजीपुर के शेर कभी हार नहीं मानते हैं।
राहुल यादव ने कहा: धन्य हैं वो मां जिसने सूर्यकुमार जैसा कोहिनूर को जन्म दिया है!दण्डवत प्रणाम आपको माताजी।
राहुल ठाकुर ने कहा: आपने टीम को नया सूर्य दिया है। अब सूर्य अपने शौर्य एवं आपके आशीर्वाद से देश को फाइनल में जीत देगा। कप अपना ही है माताजी। चिंतित ना हो अपने सूर्य पे भरोसा रखें ।
रंजन सिंह राजपूत ने कहा: सूर्य देव की कृपा बरस रही है सूर्यकुमार पर। वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे जय छठी मैया।