Today Breaking News

सीधागर से सलामतपुर सम्पर्क मार्ग 10 किमी दूरी बनी काल, ग्रामीण परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद विकासखंड के सीधाघर घाट मोड़ से सलामतपुर जाने वाले सडक के हालात बहुत ही खराब है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

सूबे के मुखिया द्वारा 15 नवंबर तक प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाकर गढ्ढा मुक्त करने निर्देश दिए हैं, लेकिन ठीक उसके विपरीत कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के सिधागर घाट से सलामतपुर जाने वाला मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के लोगों के साथ राहगीरों का चलना दुर्लभ हो गया है।

कई सालों से मार्ग क्षतिग्रस्त

एक तरह देखा जाए तो जनपद के अला अधिकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को जनपद के क्षतिग्रस्त सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने निर्देश दी ती, वही यह क्षतिग्रस्त सड़क आईना दिखाने का कार्य कर रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी इस सफल पर मरम्मत को लेकर विभाग का कोई कार्य नहीं दिख रहा है । ग्रामीण ने बताया कि यह सड़क मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है, आने जाने में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

लोगों को हो रही परेशानी

कृष्णानंद चौहान ने बताया कि सूबे के मुखिया सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा कर रहे हैं, लेकिन यह 4 वर्षों से सड़क क्षतिग्रस्त है और इस मार्ग से लोगों का चलना दुर्लभ हो गया। हरिद्वार यादव ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं और प्रसूता महिलाओ को अस्पताल ले जाने में जर्जर सड़क का सामना करना पड़ता है। जयप्रकाश सिंह यादव पूर्व प्रधान ने कहा सरकार तो कार्य को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही हैं लेकिन जनपद के कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस क्षतिग्रस्त सड़क को बनाने की पहल नहीं कर रहा है।

'