गाजीपुर में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी, आग लाखों की क्षति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के जहुराबाद बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब आठ लाख रुपए के रेडिमेंट कपड़े जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के शक्करपुर कला निवासी परवेज आलम की जहुराबाद बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। सोमवार की देर रात दस बजे दुकान से धू धू कर धूंआ निकल रहा था, जब आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो दुकानदार को सूचना दी।
दुकान में रखे रेडिमेट कपड़े जलकर खाक
आसपास के ग्रामीण और पहुंचे दुकानदार ने लगी भीषण आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में रखे रेडिमेट कपड़े जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि दुकान में रेडिमेट कपड़े साड़ी सूट सहित इलेक्ट्रॉनिक, काउंटर, पंखा सामान लगभग आठ लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गए हैं।
शादी के कार्यक्रम में व्यस्त था दुकानदार
वहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मेरा 15 नवंबर को शादी का कार्यक्रम था, जिससे 2 दिन दुकान बंद कर कार्यक्रम में व्यस्त था। दुकान में आग लगने की सूचना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है छानबीन की जा रही है।