महराजगंज में दिल दहलाने वाली घटना, महिला अस्पताल से नवजात का शव लेकर भागा कुत्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, महराजगंज. महराजगंज में हैरतअंगेज घटना सामने आई। यहां महिला अस्पताल के शौचालय के डस्टबिन में फेंके गए एक नवजात के शव को कुत्ता लेकर भागने लगा। बरामदा में आने पर लोगों की नजर जब उस पर पड़ी, तो कुत्ते से छुड़ाकर शव कब्जे में लिया। मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके द्विवेदी ने तीन सफाईकर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएस ने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर भी दी है। नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह है मामला
जिला महिला अस्पताल में सोमवार को चार नार्मल डिलेवरी हुई। इसमें दो नवजात मृत पैदा हुए थे। पहला मृत नवजात दोपहर 2.50 बजे तथा दूसरा रात नौ बजे पैदा हुआ था। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि यह दोनों शव स्वजन अपने साथ लेकर घर चले गए थे। लेकिन यह मृत नवजात कहां से आया, जांच का विषय है। अस्पताल में यह घटना जैसे ही उजागर हुई तो हड़कंप मच गया। एक कुत्ता शौचालय के डस्टबिन में फेंके गए नवजात का शव मुंह में दबाकर बाहर निकल रहा था। इसी बीच लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाते हुए कुत्ते को घेर लिया। कुत्ता अपनी जान बचाते हुए शव का छोड़कर भाग गया।
घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी
घटना के बाद वार्ड में भर्ती रोगी और तीमारदारों की भीड़ लग गई। देर रात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। ड्यूटी में तैनात होमगार्ड, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। शौचालय की जांच की गई तो जिसमें नवजात के शव को लपेटकर फेंका गया रद्दी कपड़ा और गलब्स बरामद किया गया। सदर कोतवाल रवि राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई
जिला महिला अस्पताल में नवजात का शव फेकने का मामला सामने आने पर मंगलवार की सुबह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके द्विवेदी, डा. एवी त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। फुटेज में कुछ युवक व महिला पर संदेह होने पर उसके फुटेज को आगे-पीछे कर पहचान की कोशिश की जा रही है।
जिला महिला अस्पताल के शौचालय के डस्टबिन में किसी अज्ञात परिजन ने मृत नवजात का शव फेक दिया है। इस मामले में अज्ञात स्वजन के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। इसके अलावा सफाई कर्मी शीला, जाहिदा व ज्ञानती को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। - डा. एके द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक।