Today Breaking News

गाजीपुर जिला अस्पताल से छात्राओं की साइकिल चोरी, एसएलसी ने की मदद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में चोरी की गई साइकिल की तलाश में इधर उधर भटक रही छात्राओं की भाजपा एमएलसी द्वारा तत्काल आर्थिक मदद किये जाने का वाक्या आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, जिला अस्पताल में उपचार कराने आई दो छात्राओं की साईकिल चोरी हो गई। चोरी गई साईकिल की तलाश में छात्राएं काफी देर तक परेशान रही।

जिला अस्पताल की चौकी और अन्य जिम्मेदारों से ढूढ़ने की गुहार लगाती रही। हताश- निराश छात्राओं ने अस्पताल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एमएलसी विशाल सिंह चंचल से साईकिल चोरी होने की बात बताई। एमएलसी ने साईकिल खरीदने के लिए छात्राओं को तत्काल पांच हजार रुपए की मदद की और सिक्योरिटी गार्ड के वेतन से रिकवरी के निर्देश दिए।

बेपरवाह बना अस्पताल प्रशासन

बताया जा रहा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर दो छात्राएं एक साईकिल पर सवार होकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान हॉस्पिटल कैम्पस से उनकी साइकिल चोरी हो गयी। साईकिल चोरी हो जाने से हैरान परेशान छात्राओं ने अस्पताल प्रशासन और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से साईकिल चोरी की घटना से अवगत कराया और साइकिल खोजने में मदद की गुहार लगाई। लेकिन अस्पताल और पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर बेपरवाह बना रहा।

एसएलसी ने की मदद

इस मामले को लेकर जिम्मेदार प्रशासन छात्राओं को टरकाने की कोशिश करने लगे। मायूस छात्राएं प्रशासन के इस रवैये से रोने बिलखने लगीं। इस दौरान वहां एक कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी विशाल सिंह चंचल पर छात्राओं की नजर पड़ी तो छात्राओं ने उनसे समस्या बतायी। छात्राओं की परेशानी सुनकर एमएलसी चंचल सिंह ने उन्हें पैसे देकर नई साइकिल खरीदने को कहा। एमएलसी की इस आर्थिक मदद से छात्राओं ने राहत की सांस ली। एमएलसी ने अस्पताल प्रशासन को सुरक्षा को लेकर गम्भीरता बरतने के भी निर्देश दिए।

'