एसडीएम ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र में धान की खरीद के लिए क्रय केंद्र खुला है, लेकिन खरीदारी की रप्तार नहीं बढ़ रही है। गुरुवार को धान क्रय केंद्र बेटावर सहित अन्य क्रय केंद्रों का उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा राजस्व टीम के साथ पहुंचकर सभी बिंदुओं पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र पर तैनात कर्मियों से किसानों को क्रय केंद्र पर धान विक्रय करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। वहीं गांवों में किसानों को जागरूक करने को भी कहा।
एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि क्रय केंद्र पर किसानों के सहूलियत के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं। उन्होंने कहा कि किसान पंजीकरण जरूर कराएं। पंजीकरण के क्रमानुसार ही धान की खरीद की जाएगी। राजकीय धान क्रय केंद्र पर 80 कुंतल धान की खरीद हुई है। उन्होनें केंद्रों पर तैनात कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कि किसानों को प्रेरित करें। जिससे धान खरीद का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा हो सके। केंद्र पर तैनात कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र में धान की कटाई तेजी से चल रही है। वहीं जिन किसानों ने धान की कटाई का कार्य पूरा कर लिया है, वह किसान धान को सुखाने में जुटे हुए हैं।