एसडीएम ने सप्ताहिक बंदी के दौरान बंद कराई दुकानें - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील के भदौरान बाजार में गुरूवार को सप्ताहिक बंदी रहती है, लेकिन कई दुकानदारों की ओर से दुकान खोली गयी थी। उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया, नायब तहसीलदार विपिन कुमार के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी परमेश्वरी सहित गहमर पुलिस ने बाजार में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान बाजार में खुले दुकानों को तत्काल बंद कराया। उन्होने चेतावनी दिया किया कि सप्ताहिक बंदी के दौरान दुकान खोलने पर विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि सतरामगंज बाजार भदौरा में गुरूवार को सप्ताहिक बंदी रहती है। इस दौरान दुकान खोलने पर इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जमानियां में साप्ताहिक बंदी को लागू करने के लिए गुरूवार को एसडीएम भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने नगर के कस्बा व स्टेशन बाजार व दुकानदारों से मिलकर बंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के साथ पालन करने का आदेश दिया। बाजार में अधिकारियों के पहुंचने की सूचना पर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी।
एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि स्टेशन बाजार व नगर कस्बा बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया गया हैं। निर्धारित दिन दुकानदार दुकान नही बंद करता है तो उसपर कार्यवाही किया जाएगा। साप्ताहिक बंदी की सूचना पर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गया था। एसडीएम व तहसीलदार पुलिस कर्मियों के साथ नगर कस्बा बाजार पहुंचकर साप्ताहिक बंदी का पालन के लिये दुकानदारों को कानून का पाठ पढ़ाया और कहा कि इस दौरान कोई भी दुकान खुली मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी किया जाएगा।