सरिया, सीमेंट, बालू, मौरंग और गिट्टी की कीमतों में भारी कमी, जानें आज का रेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अगर आप घर बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये वक्त सबसे अच्छा है। क्योंकि इस दौरान सरिया, बालू और मौरंग की कीमतों में भारी कमी आई है, बीते डेढ़ महीनों में भवन निर्माण सामग्री में 30 फीसदी तक की गिरावट आई है। 68 रुपए/किलो बिक रही सरिया (saria rate today) 62 रुपए पहुंच गई है, सीमेंट (cement price today) की बोरी 390 से घटकर 360 रुपए हो गई है। बालू (balu rate today) 40 से घटकर 25 रुपए प्रतिघन फीट हो गई है, वहीं मौरंग (maurang ka rate) 65 से घटकर 55 रुपए प्रति घन फीट हो गई है।
उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता के मुकाबिक सरिया, सीमेंट की दरों में काफी कमी आई है। अप्रैल में लोहा काफी महंगा था, लेकिन सरकार ने कुछ वस्तुओं को सीमा शुल्क मुक्त रख दिया था। इसके अलावा बालू, मौरंग पर खनन की अनुमति मिलने और ठंड बढ़ने से बिक्री कम होने से कीमतों में कमी से राहत मिली है। 30 प्रतिशत भवन निर्माण सामग्री में कमी आई है।
कितनी सस्ती हुई भवन निर्माण की सामग्री
सीमेंट - 390 से घटकर 360 रुपए/बोरी
सरिया - 68 से घटकर 62 रुपए/किलो
मौरंग - 65 से घटकर 55 रुपए/घन फीट
बालू - 40 से घटकर 25 रुपए/घन फीट
गिट्टी- 60 से घटकर 58 रुपए/ वर्गफीट
वहीं लखनऊ ईट-भट्ठा एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी ने बताया कि दो माह से ईंट स्थिर है। गिट्टी 60 से 58 रुपये प्रतिवर्ग फीट बिक रही है।एक अनुमान के मुताबिक भवन निर्माण सामग्री के दाम घटने से एक हजार वर्ग फीट का मकान बनाने की लागत में एक लाख रुपए तक की कमी आएगी
रियल एस्टेट कारोबारी अनिरूद्ध निगम ने बताया कि एक माह पहले भूतल भवन निर्माण करीब 13 लाख रुपये में होता था। अब 12 लाख रुपये में हो जाएगा, इससे मकान बनाने जा रहे लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे में अगर आपने भी घर बनवाने का मन बनाया है तो ये वक्त एक दम सटीक है और आप भारी बचत भी कर सकते हैं।
सरिया (saria rate today), सीमेंट (cement price today), बालू (balu rate today), मौरंग (maurang ka rate)