गाजीपुर BSA ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, 1 प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षकों का वेतन रोका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में आज बीएसए हेमंत राव ने क्षेत्र अन्तर्गत आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया,जिसके कारण महकमें में हडकंम्प मच गया।निरीक्षण में एक कन्या कम्पोजिट विद्यालय बंद मिला जबकि प्राथमिक विद्यालय में दो महिला शिक्षक अनुपस्थित मिले ।मामले को गंम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने एक प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षकों को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे में स्पष्टीकरण मांगा।
साथ ही सभी का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। उनके इस कडे रूख से महकमे में हड़कंम्प मचा हुआ है। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सरैयां,कम्पोजिट विद्यालय हेतिमपुर प्राथमिक विद्यालय रमवल व उच्च प्राथमिक रमवल स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सरैया पर तैनात सहायक अध्यापक श्वेता राय, मनीषा शर्मा बिना किसी सूचना के गायब मिली। इसके अलावा कन्या कम्पोजिट विद्यालय सुहवल बंद पाए जाने पर उनकी त्योरी सातवें आसमान पर चढ़ गई।
120 की तुलना में 28 छात्र मिले उपस्थित
उन्होंने तत्काल एक प्रधानाध्यापक पांच सहायक अध्यापक व तीन शिक्षा मित्रों समेत कुल 11 को नोटिस जारी करते हुए सभी का वेतन अगले आदेश तक रोकने फरमान जारी कर दिया। इस निरीक्षण के दौरान सरैयां विद्यालय में 120 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष मात्र 28 छात्र उपस्थित पाये जाने पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ को कठोर चेतावनी दी। कम्पोजिट विद्यालय हेतिमपुर,प्राथमिक विद्यालय रमवल के निरीक्षण में सभी स्टाफ उपस्थित पाये गये।
बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण
उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवल के निरीक्षण के दौरान 144 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष केवल 20 छात्र उपस्थित पाये गये। जिसके लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को कड़ी चेतावनी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए ने चेताया कि नियमित रूप से ससमय विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन शासन के आदेशानुसार क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न किया जायेगा।
बीएसए हेमंत राव ने समस्त मातहतों को निर्देशित किया कि शिक्षण की गुणवत्ता,साफ-सफाई,अध्ययनरत छात्रों को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत प्रेषित धनराशि को डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में हस्तान्तरित कराने व शत्-प्रतिशत छात्रों का आधार पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।