गाजीपुर में ड्रोन सर्वे के विरोध किसानों का विरोध प्रदर्शन; बोले- बिना हमसे पूछे कराया गया सर्वे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित उधरनपुर गाँव के ग्रामीणों ने आज सोमवार को स्वामित्व योजना के तहत शासन के निर्देश पर ड्रोन के जरिए सर्वे टीम व राजस्व कर्मियों के पर घरौनी के गलत सीमांकन का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त कर आज पंचायत भवन पर इसके विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर समय रहते किए गये गलत सीमांकन को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण सडक पर उतर बडे जनांदोलन करने को बाध्य होंगे।
जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सम्बन्धित महकमे की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि इसमें सुधार को लेकर घरौनी के ड्राफ्ट पर ऑब्जेक्शन कर राजस्व लेखपाल को लौटाया भी गया था। बताया कि जिसे लेखपाल के द्वारा तहसील मुख्यालय पर अभिलेख में दर्ज नहीं कराया। लोगों ने बताया कि महकमा आपत्ति का निस्तारण न कर उसे गलत तरीके से ऑनलाइन डिजिटल अपलोड कर दिया गया। जिससे घरौनी का सर्वे गलत ढंग से ही उल्लेखित दिखा रहा है।
2300 की आबादी करती है निवास
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव की आबादी करीब 2300 है। जहां 460 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी जमीन हमारी पहचान बगैर पूछे-बताए जिस तरह से ड्रोन के जरिए गलत हवाई सर्वे किया गया है। उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने मांग किया कि गांव का दोबारा ड्रोन के जरिए सही सर्वे करा उसे कम्प्यूटर में घरौनी का ड्राफ्ट सही तरीके से बिंदुवार अपलोड किया जाए जिससे लोगों को अपनी जमीन व घरों को लेकर परेशानियों से न जूझना पड़े।
ड्रोन सर्वे को पूरी तरह से बताया गलत
बताया कि निजी कम्पनी के द्वारा ड्रोन से किए सर्वे के कारण हुई अनेक गलतियां, जिसे अब ग्रामीण झेलने को मजबूर है। यह सर्वे ग्रांड के लिए गले की फांस बना हुआ है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार राय, सूर्यानाथ राय, रामाशंकर पसवान, बेचू राम, विमल राजभर, पंकज राय ,कृपाशंकर राय, राजेंद्र राय, रविंद्र राय, अजय,परमेश्वर प्रजापति, रामअवतार गुप्ता ,सूर्यनाथ राम, इत्यादि ग्रामीण शामिल हुए।